Physics GK Quiz, Physics GK (general knowledge) multiple choice questions (MCQs) with answers in Hindi, Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 05): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम –
सभी प्रश्नों के उत्तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्नों के उत्तर पता हैं तो आपकी मुश्किलें हल हो जाएंगी ।
1. कार्य का मात्रक क्या है?
(A) वाट
(B) जूल
(C) न्यूटन
(D) एम्पियर
(B) जूल
कार्य का मात्रक 'जूल' है। इसे संक्षेप में J से निरूपित किया जाता है। 1 जूल = 1 न्यूटन-मीटर। कार्य एक अदिश राशि है।
किसी वस्तु पर F बल लगाने पर वह वस्तु बल की दिशा में d दूरी विस्थापित हो जाय तो किया गया कार्य W = F * d या W = f * s
जहा f = बल, S = विस्थापन है।
2. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(A) समय की
(B) द्रव्यमान की
(C) दूरी की
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) दूरी की
प्रकाश वर्ष बहुत लंबी दूरियों का मापन करता है। यह निर्वात में प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी होती है। प्रकाश वर्ष (lightyear), जो प्रव (ly) द्वारा चिन्हित करा जाता है, लम्बाई की एक मापन इकाई है। यह लगभग 950 खरब (9.5 ट्रिलियन) किलोमीटर की होती है। अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के अनुसार, एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश अपने निर्वात में एक वर्ष में पूरा कर लेता है 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 x 1045m । यह इकाई मुख्यत: लम्बी दूरियों यथा दो तारों या गैलेक्सी जैसी अन्य खगोलीय वस्तुओं की बीच की दूरी मापने में प्रयोग की जाती है।
3. पारसैक किसकी इकाई है?
(A) द्रव्यमान की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) समय की
(D) दूरी की
(D) दूरी की
पारसैक (चिन्ह pc) लम्बाई की खगोलीय इकाई है। यह 30 ट्रिलियन किलोमीटर के लगभग होती है। पारसैक का प्रयोग खगोलशास्त्र में होता है। इसकी लम्बाई त्रिकोणमितीय दिग्भेद पर आधारित है, जो कि सितारों के बीच दूरी नापने का प्राचीन तरीका है।
1 पारसेक = 3.26 प्रकाश वर्ष
4. निम्नलिखित में से कौन समय का मात्रक नहीं है?
(A) प्रकाश वर्ष
(B) अधि वर्ष
(C) चन्द्र माह
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्रकाश वर्ष
प्रकाश वर्ष बहुत लंबी दूरियों का मापन करता है। यह निर्वात में प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी होती है। प्रकाश वर्ष (lightyear), जो प्रव (ly) द्वारा चिन्हित करा जाता है, लम्बाई की एक मापन इकाई है। यह लगभग 950 खरब (9.5 ट्रिलियन) किलोमीटर की होती है। अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के अनुसार, एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश अपने निर्वात में एक वर्ष में पूरा कर लेता है 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 x 1045m । यह इकाई मुख्यत: लम्बी दूरियों यथा दो तारों या गैलेक्सी जैसी अन्य खगोलीय वस्तुओं की बीच की दूरी मापने में प्रयोग की जाती है।
उपरोक्त चर्चा से यह स्पष्ट है कि प्रकाश वर्ष समय के मात्रक नहीं हैं।
5. दाब का मात्रक क्या है?
(A) डाइन
(B) जूल
(C) वाट
(D) पास्कल
(D) पास्कल
किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले अभिलम्ब बल को दाब (Pressure) कहते हैं। इसकी इकाई 'न्यूटन प्रति वर्ग मीटर' होती है। दाब की और भी कई प्रचलित इकाइयाँ हैं। दाब एक अदिश राशि है। इसकी SI इकाई पास्कल है; 1 Pa = 1 N/m^2
6. ज्योति तीव्रता (luminous intensity) का S. I. मात्रक क्या है?
(A) ऑप्टर
(B) कैंडेला (सीडी)
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कैंडेला (सीडी)
ज्योति तीव्रता (luminous intensity) किसी प्रकाश श्रोत द्वारा किसी निश्चित दिशा में प्रकाश उत्पन्न करने के क्षमता का माप होता है। दुसरे भाषा में ज्योति तीव्रता प्रकाश श्रोत से किसी दुरी पर स्थित क्षेत्रफल पर प्रकाश फैलने का दर होता है। यह भौतिक राशि है जो प्रकाश श्रोत के क्षमता को दर्शाता है। जिस प्रकाश श्रोत की ज्योति तीव्रता जितनी अधिक होती है वह उतनी ही ज्यादा मात्रा में प्रकाश उत्पन्न करता है। ज्यादा मात्रा में प्रकाश उत्पन्न होने की वजह से किसी वस्तु को देखने में आसानी होती है और आँख पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ता है। ज्योति तीव्रता को किताबो में निम्न तरीके से परिभाषित किया जाता है :-
किसी एक निश्चित दिशा में प्रकाश स्रोत के एकांक घन कोण में निकलने वाली ज्योति फ्लक्स की मात्रा को उस प्रकाश स्रोत की, उस दिशा में ज्योति तीव्रता कहते हैं।
ज्योति तीव्रता की एसआई मात्रक कैंडेला (सीडी) है।
7. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति (International System of Units) कब लागू की गई?
(A) 1965
(B) 1957
(C) 1991
(D) 1985
(B) 1957
भौतिक राशियों को मापने के लिए मात्रको का प्रयोग किया जाता है, जैसे दूरी को नापने के लिए मीटर, सेन्टीमीटर या फुट का इस्तेमाल किया जाता है तथा द्रव्यमान तौलने के लिए किलोग्राम, ग्राम आदि का उपयोग किया जाता है। ... इस निर्मित पद्धति को मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति (International System of Units) कहते है। भारत मॆं यह प्रणाली 1 अप्रैल, 1957 मॆं लागू हुई।
8. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?
(A) जूल
(B) कैलोरी
(C) कैंडेला (सीडी)
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कैलोरी
खाद्य ऊर्जा को कैलोरी में मापा जाता है। एक किलोकैलोरी (1 kcal) 4.18 किलोजूल (4.18 kJ) के सामान है।
कैलोरी एक इकाई है जिसका उपयोग ऊर्जा को मापने के लिए किया जाता है। भोजन के पैकेज पर आप जो कैलोरी देखते हैं, वह वास्तव में एक किलोकैलोरी या 1,000 कैलोरी होती है। एक कैलोरी (किलो कैलोरी) 1 किलोग्राम पानी का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊर्जा की मात्रा है। कभी-कभी भोजन की ऊर्जा सामग्री किलोजूल (केजे), एक मीट्रिक इकाई में व्यक्त की जाती है। एक किलो कैलोरी 4.184 किलो जूल के बराबर होती है। तो एक खाद्य पैकेज पर कैलोरी रसायन विज्ञान और भौतिकी में उपयोग की जाने वाली कैलोरी से 1,000 गुना अधिक है।
9. विद्युत मात्रा या विद्युत धारा की इकाई क्या है?
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) कूलॉम
(C) एम्पियर
विद्युत धारा की S. I. इकाई एम्पीयर है। परिपथों की विद्युत धारा मापने के लिए जिस यंत्र का उपयोग करते हैं उसे अमीटर कहते हैं। एम्पीयर की परिभाषा: किसी विद्युत परिपथ में 1 कूलॉम आवेश 1 सेकण्ड में प्रवाहित होता है तो उस परिपथ में विद्युत धारा का मान 1 एम्पीयर होता है।
विद्युत मात्रा या विद्युत धारा की इकाई S. I. पद्धति में एम्पियर होती है। ओम, विद्युत प्रतिरोध का मात्रक होता है। वोल्ट, विद्युत विभव का मापक तथा कूलॉम, विद्युत आवेश का मात्रक होता है।
10. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?
(A) वाट
(B) ऑप्टर
(C) डायोप्टर
(D) न्यूटन
(C) डायोप्टर
लेंस की क्षमता (Power) का एस. आई. मात्रक डायोप्टर (diopter) है, डायोपप्टर (dioptre (uk), या diopter (us)) को D से निरूपित किया जाता है।
लेंस सूत्र 1/v - 1/u = 1/f है जहां f फोकस दूरी है, u वस्तु की दूरी है, v छवि की दूरी है।
यदि फोकस दूरी (f) को मीटर में (m) लिया जाता है, तो लेंस की क्षमता डायोप्टर D (dipoter) में व्यक्त की जाती है।
1 डायोप्टर (dipoter) उस लेंस की क्षमता है जिसकी फोकस दूरी 1 मीटर (meter) हो।
अत:, 1D = 1m
11. एम्पियर क्या नापने की इकाई है?
(A) करेन्ट
(B) प्रतिरोध
(C) पावर
(D) वोल्टेज
(A) करेन्ट
विद्युत धारा की S. I. इकाई एम्पीयर है। परिपथों की विद्युत धारा मापने के लिए जिस यंत्र का उपयोग करते हैं उसे अमीटर कहते हैं। एम्पीयर की परिभाषा: किसी विद्युत परिपथ में 1 कूलॉम आवेश 1 सेकण्ड में प्रवाहित होता है तो उस परिपथ में विद्युत धारा का मान 1 एम्पीयर होता है।
12. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा (Vector Quantity) है?
(A) ऊर्जा
(B) तापमान
(C) बल
(D) चाल
(C) बल
जिस भौतिक राशि में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि (vector quantity) कहते हैं। सदिश राशियों के उदाहरण हैं - वेग, बल, संवेग इत्यादि। जिन राशियों में केवल परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं, जैसे - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन, ताप, समय इत्यादि।
13. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?
(A) वेग
(B) संवेग
(C) द्रव्यमान
(D) चाल
(C) द्रव्यमान
जिस भौतिक राशि में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि (vector quantity) कहते हैं। सदिश राशियों के उदाहरण हैं - वेग, बल, संवेग इत्यादि। जिन राशियों में केवल परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं, जैसे - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन, ताप, समय इत्यादि।
14. निम्नलिखित में से कौन एक अदिश राशि है?
(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) ये सभी
(B) ऊर्जा
जिस भौतिक राशि में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि (vector quantity) कहते हैं। सदिश राशियों के उदाहरण हैं - वेग, बल, संवेग इत्यादि। जिन राशियों में केवल परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं, जैसे - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन, ताप, समय इत्यादि।
15. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है?
(A) दाब
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) कार्य
(C) संवेग
जिस भौतिक राशि में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि (vector quantity) कहते हैं। सदिश राशियों के उदाहरण हैं - वेग, बल, संवेग इत्यादि। जिन राशियों में केवल परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं, जैसे - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन, ताप, समय इत्यादि।