India GK Quiz, India GK (general knowledge) multiple choice questions (MCQs) with answers in Hindi, Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 10): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम –
सभी प्रश्नों के उत्तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्नों के उत्तर पता हैं तो आपकी मुश्किलें हल हो जाएंगी ।
1. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है?
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) दामोदर
(D) कोयना
(C) दामोदर
दामोदर नदी घाटी परियोजना स्वतंत्र भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना है , इस परियोजना को अमेरिका की टिनेसी योजना के माडल के आधार पर बनाया गया था । पंजाब में सतलज नदी पर स्थित भाखडा नांगल बांध परियोजना भारत की सबसे बडी परियोजना है । भूकम्पीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध है।
2. भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) जून-सितम्बर में
(B) नवम्बर-जनवरी में
(C) जनवरी-फरवरी में
(D) मार्च-मई में
(B) नवम्बर-जनवरी में
बंगाल की खाड़ी से नमी लेने वाली उत्तर-पूर्वी मानसूनी हवाएँ इन पहाड़ों द्वारा अवरुद्ध हो जाती हैं। इस अवरोध के कारण शीतकाल में तट पर बहुत अधिक वर्षा होती है (नवंबर से जनुअरी तक)। अक्टूबर में लौटने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून से भी बारिश होती है।
3. भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है?
(A) मौसिनराम
(B) बीकानेर
(C) शिमला
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) मौसिनराम
मौसिनराम (Mawsynram) भारत के मेघालय राज्य के पूर्व खासी हिल्स ज़िले में स्थित एक बस्ती है। यह राज्य राजधानी, शिलांग, से लगभग 60.9 किमी दूर स्थित है। यह भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है, और सम्भवतः विश्व का भी।
4. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियाँ में से किस एक पर स्थित है?
(A) झेलम
(B) सतलज
(C) व्यास
(D) चिनाब
(D) चिनाब
भारत-पाक बगलिहार परियोजना - यह परियोजना जम्मू-कश्मीर में दूसरी विद्युत परियोजना है, जो डोडा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर बहने वाली चिनाब नदी पर स्थित है।
5. भारत के किस राज्य में शीत ऋतु में वर्षा होती है?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
(A) उड़ीसा
भारत में शीतकालीन वर्षा ज्यादातर तमिलनाडु और ओडिशा राज्य में होती है। उत्तर-पूर्वी मानसून से अक्टूबर से दिसंबर के महीनों के दौरान सबसे अधिक वर्षा होती है।
6. भारत के पश्चिमी तट पर कौन सा मानसून वर्षा लाता है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
यह हवाएं मैदान से सागर की ओर चलती हैं, जो हिन्द महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी को पार करके आती हैं। यहां अधिकांश वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून से होती है। भारत में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर से कर्क रेखा निकलती है।
7. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) देहरादून
(C) भोपाल
(D) नागपुर
(B) देहरादून
भारतीय वन सर्वेक्षण - इसका मुख्यालय देहरादून, उत्तराखंड में है। इसकी स्थापना 1981 में हुई थी।
8. भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे 'वन महोत्सव' के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) विनोबा भावे
(C) के. एम. मुंशी
(D) महात्मा गाँधी
(C) के. एम. मुंशी
भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे 'वन महोत्सव' के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता के. एम. मुंशी हैं। उनका पूरा नाम कनैयालाल मानेकलाल मुंशी है। उनका जन्म 30 दिसंबर 1887 को भरूच में हुआ था।
9. विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है?
(A) 2.11 प्रतिशत
(B) 2.82 प्रतिशत
(C) 1.9 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) 2.82 प्रतिशत
देश का कुल वन आवरण 7,12,249 वर्ग किमी. है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 67% है। देश का वृक्ष आवरण 95,027 वर्ग किमी. है, जो भौगोलिक क्षेत्र का 2.82% है।
10. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1999 ई. में
(B) 1989 ई. में
(C) 1981 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) 1981 ई. में
1 जून 1981 में स्थापित ”भारतीय वन सर्वेक्षण”, एफ-ए-ओ एवं यू-एन-डी-पी- प्रायोजित, भारत सरकार द्वारा 1965 में प्रारंभ की गई परियोजना ”वन संसाधनों का निवेश पूर्व सर्वेक्षण” (पी आई एस एफ आर) का उत्तराधिकारी संस्थान है।
11. भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है?
(A) नई दिल्ली
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) असम
(C) कर्नाटक
भारतीय चंदन (Santalum album) का संसार में सर्वोच्च स्थान है। इसका आर्थिक महत्व भी है। यह पेड़ मुख्यत: कर्नाटक के जंगलों में मिलता है तथा भारत के अन्य भागों में भी कहीं-कहीं पाया जाता है।
12. भारत के प्रमुख वनस्पति कौन सी है?
(A) वर्षा सबाना
(B) पतझड़ वन
(C) कांटेदार
(D) झाड़ियाँ
(B) पतझड़ वन
प्रमुख वृक्ष शीशम, साल, सागौन, साखू, आम, आंवला, चंदन। इन वृक्षों का इमारती प्रयोग सर्वाधिक होता है। अतः आर्थिक उपयोगिता सबसे अच्छी है। चंदन मुख्य रूप से कर्नाटक तथा नीलगिरी पहाड़ी क्षेत्र में पाया जाता है।
13. भारत में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश (भारत) के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र है। यह भारत और नेपाल की सीमाओं से लगे विशाल वन क्षेत्र में फैला है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एवं समृद्ध जैव विविधता वाला क्षेत्र है।
14. भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश राज्य के मंडला जिले में स्थित ऐसा कस्बा है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को अपनी प्राक्रतिक सुंदरता से आनंदित कर देता है। कान्हा नेशनल पार्क की स्थापना वर्ष 1955 में हुई थी और तब से यहां पर कई लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित किया गया है।
15. भारत में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखंड
(D) उत्तराखंड
यह उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है और इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था। जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाघ परियोजना पहल के तहत आने वाला यह पहला पार्क था।