Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Computer GK Quiz | MCQs on General Knowledge | Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 09)

Computer science ke samanya gyan ke prashn 09

Computer GK Quiz, Computer GK (general knowledge) multiple choice questions (MCQs) with answers in Hindi, Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 09): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम – 


सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो आपकी मुश्‍किलें हल हो जाएंगी ।
 

1. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है?

(A) बिट

(B) मेगाबाइट

(C) गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) बिट

Bit या Binary Digit एक कंप्यूटर पर इन्फॉर्मेशन (डेटा) की सबसे छोटी यूनिट को कहा जाता है। जैसा आप जानते है, कंप्यूटर सभी प्रकार के डेटा को जैसे: संख्याओं, शब्दों, वीडियो, संगीत और तस्वीर इत्यादि को स्टोर करने के लिये Binary Number System का उपयोग करते है। बाइनरी नंबर सिस्टम केवल दो डिजिट (0 और 1) के संयोजन का उपयोग करके गणना करता है। इसका अर्थ ये हुआ कि कंप्यूटर में डेटा जीरो (0) और वन (1) की फॉर्म (इसे मशीन लैंग्वेज कहा जाता है) में स्टोर होता है। तो एक जीरो या वन को हम Bit से परिभाषित करते है।

2. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं?

(A) प्राइमरी मेमोरी

(B) सिस्टम बस

(C) ALU

(D) इनपुट यूनिट

(B) सिस्टम बस

मदरबोर्ड में सिस्टम बस रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं। सिस्टम बस मदरबोर्ड का हिस्सा है और प्रोसेसर को मुख्य मेमोरी से जोड़ता है। एक्सपेंशन बस प्रोसेसर को बाह्म उपकरणों के साथ संचार करने की सुविधा प्रदान करता है। सिस्टम बस सीपीयू, रैम और अन्य मदरबोर्ड घटकों का सपॉर्ट करता है। एक्सपेंशन बस एक्सपेंशन स्लॉट के माध्यम से किसी भी ऐड ऑन डिवाइस का सपॉर्ट करता है।

3. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किया गया था?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) सोर्स कार्ड

(C) ओब्जेक्ट कार्ड

(D) एसेंबिल लैंग्वेज

(A) मशीन लैंग्वेज

पहली प्रोग्रामिंग भाषा 1883 में विकसित की गई थी जब एडा लवलेस और चार्ल्स बैबेज ने एनालिटिकल इंजन पर एक साथ काम किया था। लवलेस ने एनालिटिकल इंजन के लिए एक एल्गोरिथम लिखा, जो बर्नौली संख्याओं की गणना करने वाला पहला कंप्यूटर प्रोग्राम था। फोरट्रान पहली कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा थी जिसका व्यापक रूप से उपयोग किया गया था।

4. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था?

(A) निकोलस बर्थ

(B) जिम क्लार्क

(C) एडा लवलेस

(D) जॉन जी. केमेनी और थॉमस ई. कर्ट्ज़

(D) जॉन जी. केमेनी और थॉमस ई. कर्ट्ज़

बेसिक (BASIC) (Beginners All Symbolic Instruction Code) यह उच्च स्तरीय भाषा है। इसका विकास 1 मई 1964 को सुबह 4 बजे हुआ था। इसके विकास का उद्देश्य प्रोग्रामिंग की संकल्पना को स्पष्ट करना था। इसके विकास में जॉन जी. केमेनी और थॉमस ई. कर्ट्ज़ का योगदान रहा।

5. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था?

(A) 1955

(B) 1968

(C) 1964

(D) 1975

(C) 1964

बेसिक (BASIC) (Beginners All Symbolic Instruction Code) यह उच्च स्तरीय भाषा है। इसका विकास 1 मई 1964 को सुबह 4 बजे हुआ था। इसके विकास का उद्देश्य प्रोग्रामिंग की संकल्पना को स्पष्ट करना था। इसके विकास में जॉन जी. केमेनी और थॉमस ई. कर्ट्ज़ का योगदान रहा।

6. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है?

(A) मिक्स चार्ट

(B) एडा लवलेस चार्ट

(C) फ्लोचार्ट

(D) हल चार्ट

(C) फ्लोचार्ट

क्रमदर्शी आरेख या प्रवाह तालिका (फ्लो चार्ट) वस्तुत: कलन विधि का चित्रात्मक प्रदर्शन है। इसमें विभिन्न रेखाओ एवं आकृतियो का प्रयोग किया जाता है जो कि विभिन्न प्रकार के निर्देशो के लिये प्रयोग की जाती है। जिस प्रकार यातायात के निर्देश विशेष चिन्हो द्वारा प्रदर्शित करने से सूक्ष्म एवं सरल हो जाते है उसी प्रकार प्रवाह तालिका मे विभिन्न चिन्हो एवं आकृतियो के माध्यम से निर्देशो का प्रदर्शन सूक्ष्म एवं सरल हो जाता है और प्रोग्रामर की समझ मे सरलता से आ जाता है। सामान्यत: सर्वप्रथम एक एल्गोरिथम को प्रवाह तालिका के रूप मे प्रस्तुत किया जाता है और फिर प्रवाह तालिका के आधार पर उचित कम्प्यूटर भाषा मे प्रोग्राम को तैयार किया जाता है।

7. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?

(A) COBOL

(B) BASIC

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

(D) FORTRAN

प्रथम कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा फोरट्रान है। यह अंग्रेजी के शब्दों फॉर्मूला ट्रान्सलेशन (Formula Translation) का संक्षिप्त रूप है। उच्चस्तरीय भाषाओं के विकास का श्रेय I.B.M कंपनी को जाता है। इस कंपनी ने फोरट्रान (FORTRAN) नाम की पहली उच्चस्तरीय भाषा का विकास किया। इस भाषा के माध्यम से गणितीय सूत्रों का अध्ययन आसानी से एवं कम समय में हल किया जाता है। इसलिए सारे संसार में जटिल वैज्ञानिक गणनाओं में इसका व्यापक प्रयोग किया जाता था।

8. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?

(A) ग्राफिक कार्य

(B) व्यावसायिक कार्य

(C) वैज्ञानिक कार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) व्यावसायिक कार्य

COBOL (कॉमन बिजनेस-ओरिएंटेड लैंग्वेज) व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए एक उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है। कोबोल (COBOL) अंग्रेजी के शब्दों 'कॉमन बिजनेस ओरियेन्टेड लैंगुएज' (Common Business Oriented Language) का संक्षिप्त रूपान्तर है। कोबोल सरकारी या वाणिज्यिक दफ्तरों में होने वाली डाटा प्रोसेसिंग के लिए सबसे अधिक उपयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा है।

9. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता हैं?

(A) BASIC

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

(B) COBOL

COBOL (कॉमन बिजनेस-ओरिएंटेड लैंग्वेज) व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए एक उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है। कोबोल (COBOL) अंग्रेजी के शब्दों 'कॉमन बिजनेस ओरियेन्टेड लैंगुएज' (Common Business Oriented Language) का संक्षिप्त रूपान्तर है। कोबोल सरकारी या वाणिज्यिक दफ्तरों में होने वाली डाटा प्रोसेसिंग के लिए सबसे अधिक उपयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा है।

10. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा कौन सी है?

(A) C++

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

(B) COBOL

अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा COBOL (कॉमन बिजनेस-ओरिएंटेड लैंग्वेज) है। COBOL (कॉमन बिजनेस-ओरिएंटेड लैंग्वेज) व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए एक उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है। कोबोल (COBOL) अंग्रेजी के शब्दों 'कॉमन बिजनेस ओरियेन्टेड लैंगुएज' (Common Business Oriented Language) का संक्षिप्त रूपान्तर है। कोबोल सरकारी या वाणिज्यिक दफ्तरों में होने वाली डाटा प्रोसेसिंग के लिए सबसे अधिक उपयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा है।

11. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) इंफोसिस्टम

(C) सन माइक्रोसॉफ्ट

(D) IBM

(C) सन माइक्रोसॉफ्ट

जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गोसलिंग द्वारा विकसित किया गया, उन्हें जावा प्रोग्रामिंग भाषा के पिता के रूप में जाना जाता है। 1995 में इसे सन माइक्रोसिस्टम्स के जावा प्लेटफ़ार्म के एक मुख्य अवयव के रूप में रिलीज़ किया गया।

12. सारे कंप्यूटर में कौन सी भाषा लागू होती है?

(A) कोबोल भाषा

(B) फोरट्रान भाषा

(C) मशीन भाषा

(D) बेसिक भाषा

(C) मशीन भाषा

सारे कंप्यूटर में मशीनी भाषा (Machine Language) लागू होती है। केवल मशीनी भाषा बाइनरी कोड में ही लिखी जाती है। इसे कंप्यूटर द्वारा आसानी से समझा जाता है जबकि हमारे लिए समझना आसान नहीं है। मशीनी भाषा को अन्य भाषाओं के समान किसी अनुवादक और/अथवा दुभाषिया की आवश्यकता नहीं होती है।

13. इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाली कंप्यूटर लैंग्वेज कौन सी है?

(A) जावा

(B) पास्कल

(C) कोबोल

(D) बेसिक

(A) जावा

Java कंप्यूटर की एक High Level Programming Language है जिसका इस्तेमाल Application और Software बनाने में किया जाता है। ये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है इसे किसी भी प्लेटफ़ॉर्म में Run करवा सकते है। Java का कोड इंग्लिश भाषा मे लिखा जाता है और इसमें C++ के Fundamental का भी इस्तेमाल किया गया है। Java व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली कंप्यूटर लैंग्वेज है, जो बाकी किसी भी अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना मे सिंपल और सुरक्षित है।

14. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है?

(A) लैपटॉप कंप्यूटर

(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर

(C) सुपर कंप्यूटर

(D) वेब सर्वर्स

(D) वेब सर्वर्स

यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से वेब सर्वर्स हेतु प्रयोग में लायी जाती है। UNIX एक प्रभावशाली और Open Source Licensed Software या Operating System है। जिसमें बहुत सारे उपयोगकर्ता और एक साथ बहुत सारे कार्य करने की सुविधा प्राप्त होती है। इसलिए यह Multiuser और Multitasking Operating System कहलाता है। इस Operating System को Bell Laboratories में Develop किया गया था। जिसे शॉर्ट में Bell Labs भी कहा जाता है। UNIX Operating System को पहले Assembly और बाद में C Programming Language में लिखा गया था। यह अन्य Operating System जैसे; Windows आदि से तेज, सुरक्षित, पावरफुल और Reliable होता है। इस कारण इस Operating System को कम Space में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे Workstations और Server में भी उपयोग किया जाता है।

15. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) C

(C) BASIC

(D) हाई लेवल लैंग्वेज

(A) मशीन लैंग्वेज

सारे कंप्यूटर में मशीनी भाषा (Machine Language) लागू होती है। केवल मशीनी भाषा बाइनरी कोड में ही लिखी जाती है। इसे कंप्यूटर द्वारा आसानी से समझा जाता है जबकि हमारे लिए समझना आसान नहीं है। मशीनी भाषा को अन्य भाषाओं के समान किसी अनुवादक और/अथवा दुभाषिया की आवश्यकता नहीं होती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies