Computer GK Quiz, Computer GK (general knowledge) multiple choice questions (MCQs) with answers in Hindi, Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 07): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम –
सभी प्रश्नों के उत्तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्नों के उत्तर पता हैं तो आपकी मुश्किलें हल हो जाएंगी ।
1. जब PC पर किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है?
(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM
(B) RAM
कंप्यूटर पर कार्य करते समय किसी भी सोफ्टवेयर का डाटा अस्थाई रूप से रैम (रीड ओनली मेमोरी) में स्टोर होता है। जब उस कार्य को सेव कर देते हैं तो वह हार्ड डिस्क पर स्थाई रूप से सेव हो जाता है। यही वजह है के कम रैम वाले कंप्यूटर पर एक साथ ज़्यादा सॉफ्टवयर्स पर कार्य करने से वह स्लो हो जाता है। कम्यूटर स्विच ऑन करने पर यह मेमोरी कार्य करना प्रारंभ कर देती है और स्वच बंद करने पर क्या कार्य करना बंद कर देती है। सन् 1967 में पहली बार RAM का अबिष्कार Robert Heath Dennard ने किया था। वो एक American electrical engineer और Inventor थे।
2. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है?
(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM
(B) RAM
कंप्यूटर पर कार्य करते समय किसी भी सोफ्टवेयर का डाटा अस्थाई रूप से रैम (रीड ओनली मेमोरी) में स्टोर होता है। जब उस कार्य को सेव कर देते हैं तो वह हार्ड डिस्क पर स्थाई रूप से सेव हो जाता है। यही वजह है के कम रैम वाले कंप्यूटर पर एक साथ ज़्यादा सॉफ्टवयर्स पर कार्य करने से वह स्लो हो जाता है। कम्यूटर स्विच ऑन करने पर यह मेमोरी कार्य करना प्रारंभ कर देती है और स्वच बंद करने पर क्या कार्य करना बंद कर देती है। इसकी निम्न विशेषताएँ होती है। इसको कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी कहा जाता है।
3. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?
(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A और B
(A) एक्सटर्नल
फ्लॉपी डिस्क एक्सटर्नल प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है। सेकेंडरी मेमोरी स्थायी होती है। प्राथमिक मेमोरी डिवाइस की तुलना में सेकेंडरी मेमोरी डिवाइस कम खर्चीले होते हैं। सेकेंडरी मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी या ऑक्जिलरी मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है। उदाहरण: हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, चुंबकीय टेप आदि।
4. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है?
(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य
(D) मुख्य
कंप्यूटर पर कार्य करते समय किसी भी सोफ्टवेयर का डाटा अस्थाई रूप से रैम (रीड ओनली मेमोरी) में स्टोर होता है। जब उस कार्य को सेव कर देते हैं तो वह हार्ड डिस्क पर स्थाई रूप से सेव हो जाता है। यही वजह है के कम रैम वाले कंप्यूटर पर एक साथ ज़्यादा सॉफ्टवयर्स पर कार्य करने से वह स्लो हो जाता है। कम्यूटर स्विच ऑन करने पर यह मेमोरी कार्य करना प्रारंभ कर देती है और स्वच बंद करने पर क्या कार्य करना बंद कर देती है। इसकी निम्न विशेषताएँ होती है। इसको कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी या मुख्य मैमोरी कहा जाता है।
5. निम्न में से कौन RAM नहीं है?
(A) PRAM
(B) DRAM
(C) ECC
(D) SRAM
(A) PRAM
स्टेटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (SRAM) और डायनेमिक एक्सेस मेमोरी (DRAM) मेमोरी के दो वर्गीकरण हैं। त्रुटि-सुधार कोड (Error Correction Code) एक प्रकार का डीआरएएम है जिसमें यादृच्छिक दोषों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए एक अतिरिक्त सेल होता है।
6. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer
(A) Cache
सेल फोनों में Cache Memory प्रकार के स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता है। Cache Memory (कैश मेमोरी) विभिन्न सूचनाओं को Store करती है जिन्हें हम पहले इनपुट करते हैं, इसलिए जब भी हम उस जानकारी को फिर से देखना या संसाधित करना चाहते हैं, तो यह RAM के बजाय सीधे कैश से प्रोसेसर तक संसाधित होना शुरू हो जाता है। कैश मेमोरी होने से हम एक ही समय में अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर कई चीजों को चला सकते हैं।
7. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) प्राइमरी
प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी होती है। कंप्यूटर में वर्तमान समय पर होने वाले सभी प्रोसेस के निर्देशों को प्राथमिक मेमोरी में कॉपी किया जाता है क्योंकि सीपीयू प्राथमिक मेमोरी से डेटा को सीधे एक्सेस कर सकता है। प्राथमिक मेमोरी volatile होती है जिसका अर्थ है कि बिजली की विफलता या सिस्टम के रीस्टार्ट होने पर प्राथमिक मेमोरी में मौजूद डेटा भी रिमूव हो जाता है। प्राथमिक मेमोरी का दूसरा नाम Main Memory, Internal Memory और Volatile Memory है।
8. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क
(A) रैम
कंप्यूटर पर कार्य करते समय किसी भी सोफ्टवेयर का डाटा अस्थाई रूप से रैम (रीड ओनली मेमोरी) में स्टोर होता है। कम्यूटर स्विच ऑन करने पर यह मेमोरी कार्य करना प्रारंभ कर देती है और स्वच बंद करने पर क्या कार्य करना बंद कर देती है। इसलिये, रैम (रीड ओनली मेमोरी) मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है।
9. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी
(C) ऑप्टिकल डिस्क
CD जिसे Compact Disk भी कहा जाता है इस पर DATA एक बार Write किया जाता है और कई बार Read किया जाता है। पहले CD का काम केवल डिजिटल ऑडियो रिकॉर्डिंग को Store करने के लिए होता था। पर बादमे सभी प्रकार के DATA Store करने के लिए CD का उपयोग होने लगा। CD पर से Data Read करने के लिए एक विशेष उपकरण का उपयोग किया जाता है जिसे CD ROM Drive कहते हैं। CD पर जो Data Write किया गया है उसे Read करने के लिए लेजर तकनीक का Use होता है। इसलिए इसे Optical Disk भी कहा जाता है।
10. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं?
(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) फ्लैश
(D) परसिरटेंट
(B) मैग्नेटिक
मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic Disk) एक कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस है जो डेटा को लिखने, पढ़ने और हम तक पहुँचाने के लिए Magnetization Process का इस्तेमाल करती है। इस Magnetic Disk को एक मैग्नेटिक कोटिंग से कवर किया जाता है। यह डिस्क अपने अंदर डाटा को ट्रैक्स, स्पॉट्स तथा सेक्टर्स के रूप में सेव करती है। मैग्नेटिक डिस्क को सेकेंडरी स्टोरेज मेमोरी भी कहा जाता है जिसका इस्तेमाल डिजिटल डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर डाटा को डायरेक्ट एक्सेस करने के लिए मैग्नेटिक डिस्क का ही अधिकतर प्रयोग किया जाता है। मैग्नेटिक डिस्क की ख़ास बात यह है कि ये सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं।
11. CD से आप क्या कर सकते हैं?
(A) पढ़
(B) लिख
(C) पढ़ और लिख
(D) या तो पढ़ या लिख
(C) पढ़ और लिख
CD जिसे Compact Disk भी कहा जाता है इस पर DATA एक बार Write किया जाता है और कई बार Read किया जाता है। पहले CD का काम केवल डिजिटल ऑडियो रिकॉर्डिंग को Store करने के लिए होता था। पर बादमे सभी प्रकार के DATA Store करने के लिए CD का उपयोग होने लगा। CD पर से Data Read करने के लिए एक विशेष उपकरण का उपयोग किया जाता है जिसे CD ROM Drive कहते हैं। CD पर जो Data Write किया गया है उसे Read करने के लिए लेजर तकनीक का Use होता है। इसलिए इसे Optical Disk भी कहा जाता है।
12. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
(A) मैग्नेटिक डिस्क
(B) मेमोरी डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
(D) ये सभी
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
अंकीय चित्रीय चक्रिका (DVD, जिसे डिजिटल वर्सटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क) के रूप में भी जाना जाता है, एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज मीडिया फॉर्मेट है और इसे 1995 में Sony, Panasonic और Samsung द्वारा विकसित और आविष्कार किया गया। जिसका उपयोग डिजिटल डेटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। यह सीडी के समान आकार का है, लेकिन इसकी भंडारण क्षमता अधिक है।
13. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है?
(A) मेमोरी
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) माइक्रोप्रोसेसर
(D) माइक्रोप्रोसेसर
माइक्रोप्रोसेसर किसी भी कंप्यूटर के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिस तरह से एक मनुष्य के शरीर को उसके दिमाग के द्वारा पूरी तरह से कंट्रोल किया जाता है, उसी तरीके से एक कंप्यूटर को माइक्रो प्रोसेसर के द्वारा पूरी तरह से कंट्रोल किया जाता है। जब आप कंप्यूटर के अंतर्गत कोई भी प्रोग्राम रन करते हैं, या फिर कोई भी टास्क करते हैं, तो उसका सिग्नल माइक्रोप्रोसेसर के पास जाता है, उसके बाद माइक्रो प्रोसेसर के द्वारा डाटा की प्रोसेसिंग की जाती है, और इसी के माध्यम से आपके द्वारा रन किया गया प्रोग्राम आपके कंप्यूटर के अंतर्गत चलता है। माइक्रोप्रोसेसर किसी भी कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच कम्युनिकेशन का कार्य करता है, या फिर उनके बीच के तालमेल को नियंत्रित करता है।
14. डीवीडी (DVD) का उदहारण है?
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) हार्ड डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
अंकीय चित्रीय चक्रिका (DVD, जिसे डिजिटल वर्सटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क) के रूप में भी जाना जाता है, एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज मीडिया फॉर्मेट है और इसे 1995 में Sony, Panasonic और Samsung द्वारा विकसित और आविष्कार किया गया। जिसका उपयोग डिजिटल डेटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। यह सीडी के समान आकार का है, लेकिन इसकी भंडारण क्षमता अधिक है।
15. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) आंतरिक मेमोरी
(C) प्राथमिक मेमोरी
(D) ये सभी
(D) ये सभी
प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी होती है। कंप्यूटर में वर्तमान समय पर होने वाले सभी प्रोसेस के निर्देशों को प्राथमिक मेमोरी में कॉपी किया जाता है क्योंकि सीपीयू प्राथमिक मेमोरी से डेटा को सीधे एक्सेस कर सकता है। प्राथमिक मेमोरी volatile होती है जिसका अर्थ है कि बिजली की विफलता या सिस्टम के रीस्टार्ट होने पर प्राथमिक मेमोरी में मौजूद डेटा भी रिमूव हो जाता है। प्राथमिक मेमोरी का दूसरा नाम Main Memory, Internal Memory और Volatile Memory है। इसलिये, कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को प्राइमरी मेमोरी, आंतरिक मेमोरी और प्राथमिक मेमोरी कहा जाता है।