Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Computer GK Quiz | MCQs on General Knowledge | Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 01)

Computer science ke samanya gyan ke prashn 01

Computer GK Quiz, Computer GK (general knowledge) multiple choice questions (MCQs) with answers in Hindi, Samanya gyan ke prashn (प्रश्नोत्तरी 01): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम – 


सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो आपकी मुश्‍किलें हल हो जाएंगी ।
 

1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) जे एस किल्बी

(C) चार्ल्स बैबेज

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) चार्ल्स बैबेज

चार्ल्स बैबेज एक अंग्रेजी बहुश्रुत थे वह एक गणितज्ञ, दार्शनिक, आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर थे, जो वर्तमान में सबसे अच्छे कंप्यूटर प्रोग्राम की अवधारणा के उद्धव के लिए जाने जाते हैं या याद किये जाते है चार्ल्स बैबेज को "कंप्यूटर का पिता" (फादर ऑफ कम्प्यूटर) माना जाता है। 1837 में उनके द्वारा आविष्कृत .ऐनालिटिकल इंजन. में अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट, बेसिक फ्लो कंट्रोल और एकीकृत मेमोरी अंतर्विष्ट थी, जिसे प्रथम जनरल-परपस कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट कहा जाता था।

2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था?

(A) ATARIS

(B) ENIAC

(C) TANDY

(D) NOVELLA

(B) ENIAC

एनिऐक (ENIAC) (उच्चारित/ˈɛniæk/), इलेक्ट्रौनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर का संक्षिप्त रूप, एक पहला आम-उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था। 1945 में J. Presper Eckert और John Mauchly के द्वारा द्वारा दुनिया का सबसे पहले Electronic Computer ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer) का आविष्कार किया गया।

3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई?

(A) 1949

(B) 1951

(C) 1946

(D) 1947

(C) 1946

आधुनिक कंप्यूटर (Modern Computer) की खोज सर्वप्रथम 1946 ईस्वी में की गई थी। गणना मशीन के क्षेत्र में प्रथम क्रांति 1946 में तब आई जब जेपी एकर्ट एवं जॉन मॉशली ने विश्व के पहले इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ENIAC-I (Electronic Numerical Integrator and Calculator) का आविष्कार किया। इसमें स्विच के रूप में इलेक्ट्रॉनिक बल्ब या वैक्यूम ट्यूब (Electronic Valve or Vacuume Tube) का उपयोग किया गया था।

4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई?

(A) 1977

(B) 2000

(C) 1955

(D) 1960

(D) 1960

कंप्यूटर के क्षेत्र (Computer Field) में महान क्रांति (Revolution) 1960 ईस्वी से आई है। 1960 के दशक में एकीकृत सर्किट के आगमन ने आधुनिक पीसी को जन्म दिया, जिससे दुनिया भर के व्यवसायों और संचार कंपनियों को मदद मिली।

5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?

(A) गणना करनेवाला

(B) संगणक

(C) हिसाब लगानेवाला

(D) परिगणक

(B) संगणक

कंप्‍यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्‍यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं, यह कंप्‍यूटर का सबसे कॉमन हिंदी नाम है कंप्‍यूटर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्‍योंकि यह एक अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (computer programming) एक माध्‍यम है जिससे आप कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है।

6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 दिसम्बर

(B) 14 दिसम्बर

(C) 22 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। 2001 में एनआईआईटी द्वारा स्थापित, छुट्टी कंपनी की 20 वीं वर्षगांठ के सम्मान में और लोगों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के बीच कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के तरीके के रूप में बनाई गई थी।

7. CPU का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Central Processing Unit

(B) Central Problem Unit

(C) Central Processing Union

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) Central Processing Unit

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) कंप्यूटर में इलेक्ट्रॉनिक सिर्किटरी है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार बुनियादी गणित, तार्किक, नियंत्रण और इनपुट / आउटपुट (आई/ओ) के कार्यों को करता है। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को हिंदी में सीपीयू, प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर आदि नाम से भी जाना जाता है।

8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है?

(A) Google

(B) Yahoo

(C) Bing

(D) Google Chrome

(D) Google Chrome

क्रोम एक सर्च इंजन नहीं है क्योंकि यह एक वेब ब्राउज़र है जो वेब सर्वर पर मौजूद वेब पेजों से जानकारी को पुनः प्राप्त करने और देखने के लिए सर्च इंजन का उपयोग करता है। गूगल क्रोम (Google Chrome) एक वेब ब्राउज़र है जिसे गूगल द्वारा मुक्त स्रोत कोड द्वारा निर्मित किया गया है। इसका नाम ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस (GUI) के फ्रेम यानि क्रोम पर रखा गया है।

9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है?

(A) माऊस

(B) की-बोर्ड

(C) स्कैनर

(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी

इनपुट इकाई का मतलब होता है जिससे हम कंप्यूटर को कुछ आदेश दे सकते हैं। कीबोर्ड की मदद से हम कंप्यूटर में कुछ भी लिख सकते हैं। माउस की मदद से हम कंप्यूटर में कही भी क्लिक कर सकते हैं। स्कैनर की मदद से हम किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके कंप्यूटर में डाल सकते हैं।

10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है?

(A) 1024 बाइट

(B) 1024 मेगाबाइट

(C) 1024 गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) 1024 बाइट

1 बिट = एक "1" की संख्या व एक "0" की संख्या मिल कर एक बिट होता है, 

(उदाहरणार्थ 01 अर्थात एक बिट) 

8 बिट = 1बाइट, 

(उदाहरणार्थ - 0101010101010101 = 1बाइट, यह बायनरी सिस्टम कहलाता है) 

इसके आगे की गणना निम्न अनुसार है। 

1,024 बाइट = 1 किलो बाइट KB, 

1024 किलो बाइट = 1 मेगा बाइट MB, 

1024 मेगा बाइट = 1 गीगा बाइट GB, 

1024 गीगा बाइट = 1 टेरा बाइट TB, 

1024 टेरा बाइट = 1 पेटा बाइट PB, 

1024 पेटा बाइट = 1एक्सा बाइट EB, 

1024 एक्सा बाइट = 1 ज़ेटा बाइट ZB

11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है?

(A) 1024 KB

(B) 1024 MB

(C) 1024 GB

(D) 1024 TB

(A) 1024 KB

1 बिट = एक "1" की संख्या व एक "0" की संख्या मिल कर एक बिट होता है, 

(उदाहरणार्थ 01 अर्थात एक बिट) 

8 बिट = 1बाइट, 

(उदाहरणार्थ - 0101010101010101 = 1बाइट, यह बायनरी सिस्टम कहलाता है) 

इसके आगे की गणना निम्न अनुसार है। 

1,024 बाइट = 1 किलो बाइट KB, 

1024 किलो बाइट = 1 मेगा बाइट MB, 

1024 मेगा बाइट = 1 गीगा बाइट GB, 

1024 गीगा बाइट = 1 टेरा बाइट TB, 

1024 टेरा बाइट = 1 पेटा बाइट PB, 

1024 पेटा बाइट = 1एक्सा बाइट EB, 

1024 एक्सा बाइट = 1 ज़ेटा बाइट ZB

12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है?

(A) 1024 KB

(B) 1024 MB

(C) 1024 GB

(D) 1024 TB

(B) 1024 MB

1 बिट = एक "1" की संख्या व एक "0" की संख्या मिल कर एक बिट होता है, 

(उदाहरणार्थ 01 अर्थात एक बिट) 

8 बिट = 1बाइट, 

(उदाहरणार्थ - 0101010101010101 = 1बाइट, यह बायनरी सिस्टम कहलाता है) 

इसके आगे की गणना निम्न अनुसार है। 

1,024 बाइट = 1 किलो बाइट KB, 

1024 किलो बाइट = 1 मेगा बाइट MB, 

1024 मेगा बाइट = 1 गीगा बाइट GB, 

1024 गीगा बाइट = 1 टेरा बाइट TB, 

1024 टेरा बाइट = 1 पेटा बाइट PB, 

1024 पेटा बाइट = 1एक्सा बाइट EB, 

1024 एक्सा बाइट = 1 ज़ेटा बाइट ZB

13. कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली IC चिप किसकी बनी होती है?

(A) क्रोमियम से

(B) आयरन औकसाइड से

(C) सिल्वर से

(D) सिलिकॉन से

(D) सिलिकॉन से

सूक्ष्मचिप, एकीपरि की एक चिप होती है, जो कि सिलिकॉन से बनी होती है। यह प्रोगाम लॉजिक और कंप्यूटर मेमोरी के लिए बनाई जाती है। वर्तमान में सूक्ष्मचिप कंप्यूटर, मोबाइल, पीडीए और माइक्रोवेव ओवन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आवश्यक अंग बन चुकी हैं।

14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है?

(A) higher text transfer protocol

(B) higher transfer tex protocol

(C) hybrid text transfer protocol

(D) hypertext transfer protocol

(D) hypertext transfer protocol

एचटीटीपी (HTTP) का फुल फॉर्म Hypertext Transfer Protocol होता है| यह world wide web पर इमेज, वीडियो, फाइल, टेक्स्ट और लगभग सभी प्रकार के डाटा को transfer करने का एक प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर है जो हमारे ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच कम्यूनिकेट करने में मदद करता है| इसे 1990 में टिम बर्नर्स ली द्वारा बनाया गया था|

15. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर भाषा बच्चों को करना आसान है?

(A) बेसिक

(B) जावा

(C) लोगो

(D) पायथन

(D) पायथन

बच्चों के लिए पायथन सबसे आसान प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है। इसे शुरू करने के लिए केवल कुछ कोड लाइनों की आवश्यकता होती है और शुरुआती लोगों के लिए भी इसे समझना बहुत आसान है। पायथन का उपयोग साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा विज्ञान और वेब विकास जैसे अधिकांश उन्नत क्षेत्रों में किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies